November 23, 2024

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उपमंडल चुराह में व्यय होंगे 94 करोड़: विधानसभा उपाध्यक्ष***घाटी में सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करना विशेष प्राथमिकता में शामिल ।

0

चंबा, 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि  उपमंडल चुराह   में  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत  94 करोड़ रुपयों की लागत से 17 विभिन्न सड़क मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । हंसराज आज विधानसभा क्षेत्र चुराह में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए  खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में  आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि के तहत कोटी से कपाहडी सड़क मार्ग के उन्नयन कार्यों के लिए लगभग 85 करोड़ रुपयों की लागत की दो 

डीपीआर को भी स्वीकृति  के लिए भारत सरकार को भेजा जा चुका है । उन्होंने यह भी बताया कि घाटी में सड़क  नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 25 नई सड़कों के निर्माण कार्यों को आरंभ करने के लिए कार्य योजना को तैयार किया गया है और जल्द इन कार्यों को शुरू किया जाएगा  । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लंबित  सड़क मार्गों की सूची भी उपलब्ध करवाने को कहा । उन्होंने विभाग को झज्झाकोठी और चंनेला  में विश्रामगृह निर्माण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए ।

उपमंडल में कृषि और उद्यान विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने किसानों और बागबानों की सुविधा के लिए तय समय सीमा के भीतर कलस्टर आधारित गतिविधियां आरंभ करने के निर्देश जारी किए । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को अनाधिकृत बीज विक्रेताओं पर कार्यवाही करने को भी कहा ।उद्यान विभाग के अधिकारी ने बैठक में अगवत किया कि  दुदरा व गनेड कलस्टर के तहत बागबानों का चयन कर लिया गया है और लगभग 37 सिंचाई टैंक बनाने की कार्य योजना को तैयार किया गया है । 

उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र  के प्रगतिशील बागवानों और किसानों की सूची बनाने को भी कहा । बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 250 पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड को  स्वीकृति  के लिए बैंक को भेजा गया है ।

इसके अलावा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण उपमंडल में टीकाकरण कार्यक्रम को सक्रियता से चलाया जा रहा है ।

जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता केवल शर्मा ने बैठक में बताया  कि विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 31 विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है ।

 विद्युत बोर्ड के अधिकारी ने बैठक में  अवगत किया कि क्षेत्र में 445 एलटी व एचटी लाइन के बिजली के खंभों को बदला जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में इन्हें 2 माह के भीतर तब्दील कर दिया जाएगा । विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के बदलते परिदृश्य से लोगों की उम्मीदें भी अब बढ़ गई हैं । सरकार निरंतरता के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे रही है उन्होंने सभी अधिकारियों का आह्वान किया कि वे तत्परता एवं निष्ठा के साथ विकास के कार्यों को अंजाम दे । इस अवसर पर 

इस अवसर पर  अध्यक्ष भाजपा मंडल ताराचंद ,अध्यक्ष पंचायत समिती देवकी देवी, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठोर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष  बोधराज,  एसडीएम मनीष चौधरी , एसएमएस कृषि ईश्वर ठाकुर एसएमएस उद्यान ,प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसाघनश्याम , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर मनोज कुमार ,सहायक अभियंता लोक निर्माण व अंकुर सूद,सहायक  अभियंता विद्युत  डीसी ठाकुर , एसडी ईएमओ आयुर्वेद  डॉक्टर जगमोहन सिंह , अधीक्षक खंड विकास अशोक कुमार  सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *