Site icon NewSuperBharat

जनजातीय पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में आयोजित किया गया स्वच्छता शिविर

*जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश तोमर ने की अध्यक्षता  **स्वच्छता शिविर के दौरान खाली बीयर की बोतलें और प्लास्टिक कचरे को किया गया इकट्ठा 

चंबा / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश तोमर की अध्यक्षता में जिला की जनजातीय पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में आज एक स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया है। स्वच्छता शिविर के दौरान किलाड़ हेलीपैड और आसपास के इलाके से कई बीयर की खाली बोतलों के अलावा प्लास्टिक के कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। 

इस शिविर में जिला न्यायवादी वीके रेहालिया के अलावा अधिवक्ता ओपी भारद्वाज, विकास बेदी, लतीफ मोहम्मद, थाना प्रभारी पांगी सुरेंद्र, न्यायालय और अभियोजन विभाग के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। समाज को हमेशा इस दिशा में निरंतर प्रयास करने चाहिए ताकि हमारा वातावरण साफ सुथरा बना रहे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों का भी आह्वान किया की स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आसपास के परिवेश को गंदा और दूषित होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि हमारा पारिस्थितिकीय संतुलन तभी तक बना रहेगा जब तक मानव पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक और गंभीर रहेंगे।

Exit mobile version