December 26, 2024

8 से 31 अक्टूबर तक चंबा जिला में होगी वेब सीरीज लाइन- 3 की शूटिंग

0

*डलहौजी की विभिन्न लोकेशनों के अलावा प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर में भी होगी शूटिंग **फिल्म यूनिट को स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों और शर्तों की करनी होगी अनुपालना 

चम्बा / 24 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

आगामी 8 अक्टूबर से लेकर 31अक्टूबर तक चंबा जिला में रॉय कपूर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और आरएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा वेब सीरीज लाइन- 3 की शूटिंग की जाएगी। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति के तहत नोडल विभाग के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक एवं अध्यक्ष एग्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा इसकी अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।जारी की गई अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों और शर्तों की अनुपालना की बाध्यता के साथ प्रदत्त है। 

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए डलहौजी की विभिन्न लोकेशनों के अलावा प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर भी रहेगा। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश को फिल्म प्रोडक्शन के लिए एक बेहतरीन जगह के तौर पर विकसित करने, राज्य की समृद्ध संस्कृति, इतिहास, विविध परंपराओं और  पर्यटक स्थलों की जानकारी को फिल्मों के माध्यम से देश विदेश में प्रचारित करने के साथ इससे संबद्ध स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश फिल्म पॉलिसी-2019 अधिसूचित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *