Site icon NewSuperBharat

लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के सामने मौजूद जगह पर विकसित किया जाएगा पार्क- उपायुक्त

**धाम परिसर में जाने -आने के लिए अलग-अलग रास्तों की रहेगी व्यवस्था

** मंदिर परिसर के मुख्य द्वार का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

**गरुड़ स्तंभ के चारों ओर बनेगा सुरक्षा ढांचा 

चंबा, 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –

उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट विवेक भाटिया ने आज सायं  मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के भीतर और बाहर के पूरे क्षेत्र का जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि मंदिर परिसर के बाहर पेयजल के पुराने टूटे और अनुपयोगी टैंक के ढांचे को वहां से हटा कर उस जगह पर एक पार्क विकसित किया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु और शहर के लोग उस पार्क में बैठने का आनंद उठा सकें। उपायुक्त ने मंदिर परिसर के भीतर निर्मित धाम परिसर के दोनों हिस्सों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि धाम परिसर में पंक्ति में नीचे बैठकर धाम खाने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था रहनी चाहिए। इसके अलावा धाम परिसर से जुड़े सभी आवश्यक मरम्मत कार्य भी पूरे किए जाएं। उपायुक्त ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण की भी बात कही। मंदिर परिसर के सामने गली के बीचों-बीच स्थित पुरातन गरुड़ स्तंभ की सुरक्षा के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि गरुड़ स्तंभ के चारों ओर एक सुरक्षा ढांचा बनाया जाए ताकि विशेष तौर से इसकी पवित्रता को सुनिश्चित किया जा सके। 

उपायुक्त ने मंदिर परिसर में स्टील की सीढ़ी के निर्माण के अलावा शांत भवन के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सदियों पुराने चंबा के प्राचीन धार्मिक और संस्कृति के प्रतीक इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर सुविधाएं जुटाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है जिसे आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाएगा।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कॉविड- 19 के इस दौर के खत्म हो जाने के बाद चंबा नगर को धार्मिक पर्यटन के केंद्र के तौर पर भी एक नई पहचान मिलेगी और देश विदेश के पर्यटक लक्ष्मी नारायण मंदिर के अलावा शहर के अन्य सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन करके चंबा की समृद्ध लोक- संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से रूबरू हो सकेंगे। इस मौके पर मेजर एससी नैय्यर, महाराज कृष्ण बड़याल मंगलेश शर्मा, संदीप कुमार, धीरज बड़याल के अलावा अन्य पदाधिकारी व नायब तहसीलदार संदीप कुमार भी मौजूद रहे।

Exit mobile version