*चंबा से नूरपुर वाया जो जोत सुबह 7:30 बजे प्रस्थान करेगी बस **दोपहर 1:50 पर नूरपुर से चंबा के लिए होगी रवाना
चंबा / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
चंबा से बिलासपुर के लिए अब पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बस 4 सितंबर से सुबह 4:30 बजे चंबा से रवाना होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक राज कुमार पाठक ने आज जानकारी देते हुए बताया कि यह बस पहले 6:45 बजे चंबा से चलती थी। उन्होंने यह भी बताया कि चंबा- धर्मपुर बस सेवा को भी नूरपुर तक शुरू किया जा रहा है। यह बस चंबा से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और वाया जोत व चुवाड़ी होते हुए नूरपुर पहुंचेगी। नूरपुर से यह बस वापस चंबा के लिए दोपहर 1:50 पर चलेगी।