बहुउद्देशीय कार्यों एवं साफ सफाई के लिए मांगी मोहरबन्द निविदा दरें
*5 सितंबर तक जमा की जा सकती है निविदाएं
चंबा / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला कोष कार्यालय में बहुउद्देशीय कार्यो और साफ सफाई के लिए मोहरबंद निविदा दरें आमंत्रित की गई हैं। जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने बताया कि अभिकरण दिया जबकि द्वारा मोहरबंद निविदा दरें 5 सितंबर तक जिला कोष कार्यालय में जमा करवाई जा सकती है। आउटसोर्सिंग आधार पर होने वाला यह कार्य 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 30 सितंबर 2021 तक होगा। निविदा दर प्रतिमाह 2400 रुपए या उससे कम होनी चाहिए।