16 सितंबर से होगा ईवीएम का प्रथम स्तरीय निरीक्षण – अपूर्व देवगन
चंबा / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में चंबा में इलैक्ट्रोनिक मतदान मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चंबा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलैक्ट्रोनिक मतदान मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण 16 सितम्बर से किया जाएगा ।
उपायुक्त ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को इलैक्ट्रोनिक मतदान मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की प्रतियाँ भी उपलब्ध करवाई गई।
अपूर्व देवगन ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 16 सितम्बर से प्रत्येक दिन ईवीएम के निरीक्षण के समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित्त करने का आग्रह किया गया है तथा निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी, उपस्थित अधिकारियों या अभियन्ताओं को सूचित करें ताकि शंकाओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा सके।इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र प्रताप , महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोवर्धन अहूजा, जिला अध्यक्ष भाजपा धीरज नरियाल व मंडल अध्यक्ष चंबा महाराज कृष्ण बडियाल उपस्थित रहे।