चंबा का प्राकृतिक सौंदर्य और रहन-सहन थीम विषय
चंबा / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत
चलो-चंबा अभियान के तहत चंबा ज़िला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से चंबा-अचंभा फोटो कंटेस्ट- 2023 शुरू किया गया है।
ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि चंबा-अचंभा फोटो कंटेस्ट -2023 के तहत चंबा ज़िला का प्राकृतिक सौंदर्य और रहन-सहन थीम विषय के रूप में शामिल किया गया है ।
फोटो कंटेस्ट- 2023 से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 20 सितंबर तक अपनी प्रविष्टि डिजिटल फोटो एवं वीडियो के रूप में विभागीय ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं ।
राजीव मिश्रा ने आगे बताया कि फोटो कंटेस्ट- 2023 को दो श्रेणियां में रखा गया है । जिसमें फोटो प्रतियोगिता और शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता निर्धारित की गई हैं ।
साथ में प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थीम विषय चंबा ज़िला का प्राकृतिक सौंदर्य (लैंडस्केप) जिसमें जीव जंतु, वन्य प्राणी, वनस्पति, पहाड़, झीलें, घाटियां और नदियां शामिल है। प्रतियोगिता की दूसरी थीम यहां का रहन-सहन जिसमें सामाजिक आवास, संस्कृति व परंपराएं, मेले व त्यौहार, व्यंजन, कला और शिल्प, अनुष्ठान, आध्यात्मिकता, स्मारक, जनजातियां आदि शामिल है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता को दो श्रेणियों विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी फोटो प्रतियोगिता जिसमें सिंगल फोटो फॉर्मेट और फोटो स्टोरी फॉर्मेट रखा गया है। फोटो स्टोरी में 2 से 6 फोटोग्राफ जो कम से कम 2 एमबी, 300 DPI व राॅ (RAW) इमेज रहेगी ।
दूसरी श्रेणी में 40 से 60 सेकंड लंबी वीडियो जो कि मोव या एमपी फॉर (MP4 ) फॉर्मेट और 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में होनी चाहिए। अधिकतम तीन वीडियो भेजी जा सकती है।
प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 15 हजार, 10 हजार और 5 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी । इसके अतिरिक्त प्रत्येक श्रेणी के दो -दो प्रतिभागियों को 2500 रुपए के विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में किसी भी आयु सीमा के लोग भाग ले सकते हैं। 18 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को भाग लेने के लिए उनके अभिभावकों की अनुमति होना जरूरी है। प्रतियोगिता में ज़िला प्रशासन और पर्यटन विभाग के कर्मचारी भाग नहीं ले सकेंगे ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन प्रवेश पत्र, आयोजन के अधिकार, निर्णायक प्रक्रिया, विजेताओं की अधिसूचना, दायित्व, प्रतिभागियों के अधिकार तथा अन्य जानकारी के लिए ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय या दूरभाष नंबर 01899 -224002 संपर्क किया जा सकता है।