*22 अगस्त को तीसा में करेंगे वर्चुअल बैठक, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों से होंगे रूबरू
चंबा / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 18 अगस्त को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्मित दो संपर्क सड़कों का लोकार्पण करेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष कंडोलू- कुठेड़ के अलावा जसोरगढ़ से गदयोग तक निर्मित संपर्क सड़कों का उदघाटन करेंगे। दोनों सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा प्राप्त हुई है। ये सड़कें उन्हें ना केवल आवागमन की सुविधा देंगी बल्कि यहां के किसानों और बागवानों को भी अपने उत्पाद सीधे मंडी तक ले जाने में मदद मिलेगी।विधानसभा उपाध्यक्ष 19 को ग्राम पंचायत थल्ली व 20 को ग्राम पंचायत झज्जाकोठी में होंगे जबकि 21 अगस्त को रेटा में किसानों को बीज वितरित करेंगे। वे 22 अगस्त को खंड विकास अधिकारी कार्यालय तीसा में वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों से रूबरू भी होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 23 अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित देहरोग- टिकरीगढ़ संपर्क सड़क का लोकार्पण करेंगे।