राज्यपाल करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ —उपायुक्त अपूर्व देवगन
चंबा / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल 22 जुलाई को सायः चंबा पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह में रहेगा ।
23 जुलाई को राज्यपाल सुबह 9.30 बजे श्री लक्ष्मी नारायण जी को मिंजर अर्पित करने के पश्चात चंबा के ऐतिहासिक चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
दोपहर बाद 4 बजे राज्यपाल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित होने वाली श्री राम कथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । इसके पश्चात वह सांय चामुंडा माता मंदिर का दौरा करेंगे और मिंजर मेला-2023 की पहली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में ही रहेगा।
साथ में उपायुक्त ने यह भी बताया कि बताया कि 24 जुलाई को राज्यपाल सुबह 8:55 पर भूरी सिंह संग्रहालय चंबा का दौरा करेंगे। उसके उपरांत 9:40 बजे चंबा चौगान में प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
राज्यपाल महोदय 12 बजे चंबा से खजियार जाएंगे और दोपहर बाद पठानकोट की ओर रवाना होंगे ।