चंबा / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के त्रिमथ में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए 8 परिवारों को अंबेडकर भवन में शिफ्ट करवाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना और उन्हें सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने एसडीएम तथा तहसीलदार भटियात को प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक राहत देने तथा जिन परिवारों के पास अपनी भूमि नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुमन धीमान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।