Site icon NewSuperBharat

जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित

चंबा / 6 जुलाई / न्यू सुपर भारत

अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आज जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन कार्यालय जिला परिषद के सभागार में किया गया।बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा और श्रम विभाग द्वारा ग्रामीण विकास व श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला परिषद सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण के उपरान्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मनरेगा के वर्ष 2023-24 केे लिए कर्न्वजेन्स के शैल्फ का अनुमोदन, डीपीडीपी की कमेटी के गठन का अनुमोदन ,

वन अधिकार अधिनियम के तहत डीएलसी के सदस्यों के नामों का अनुमोदन, तथा एसडीएलसी के लिए प्रत्येक उप-मण्डल में पंचायत समिति के सदस्यों को नामित किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर, मनोज कुमार, अनिल कुमार, दुर्गी देवी, सीमा नरयाल, अंजु देवी, जयन्ती देवी, वनिका, सीमा नरयाल, रेखा, सचिव जिला परिषद-एवं- जिला पंचायत अधिकारी चम्बा महेश चन्द ठाकुर ,

उप-निदेशक -एवं- परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार , खण्ड विकास अधिकारी सलूणी ओम प्रकाश ठाकुर , चम्बा रणविजय कटोच, पांगी सुरजीत सिंह, तीसा नीशि महाजन, भरमौर अनिल गुराड़ा , श्रम कल्याण अधिकारी चम्बा श्वेता कुमारी तथा कार्यालय उप-निदेशक -एवं-परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चम्बा व जिला परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version