April 27, 2025

नशा मुक्ति अभियान के तहत महाविद्यालय चंबा और रामपुरा जेल में शिविर आयोजित

0

चंबा / 25 जून / न्यू सुपर भारत

आज की युवा पीढ़ी नौजवानों में नशे का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे समाज में आए दिनों  बाद विवाद की विभिन्न घटना हो रही है तथा अनेको प्रकार की कुरीतियों उभर कर सामने आ रही है यह बात आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला  विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने जिला में  नशा मुक्ति हेतु चलाए गए बिशेष अभियान के तहत राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में  प्रेरणा दी इंस्पिरेशन द्वारा  बच्चों को दी जा रही ताई कमांडो  की कोचिंग और राजपुरा जेल में अयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि समाज और परिवार को नशा मुक्त बनाने के लिए हमें अपने परिवार से पहल करनी चाहिए ताकि भविष्य में युवा वर्ग को इस कुरीति से बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों का यह मूल दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान रखें ताकि बच्चे अपनी उर्जा का दोहन पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में करें।

शिविर में  एनडीपीएस अधिनियम के अलावा  घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, पंचायती राज अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण,सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम, वूमेन हेल्पलाइन नंबर व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में  भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर दीपक भाटिया, जेल वार्डन अमित राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *