Site icon NewSuperBharat

बाल आश्रम साहू में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान पर शिविर आयोजित

चंबा / 20 जून / न्यू सुपर भारत

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत सुंगल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर और बाल आश्रम साहू में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत लोगों को तंबाकू, गुटखा व नशीले पदार्थ के सेवन के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की। इस दौरान उन्होंनें नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही समाप्त हो जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। इसलिए नशे से दूर रहें और खुद की जागरूकता के साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 व मौलिक अधिकार की जानकारी भी साझा की।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ करण हितैषी  तथा अधिवक्ता ज्योति ने भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दी।इस अवसर पर संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि व पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version