Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने भांदल मामले पर विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चंबा / 14 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बुधवार को सम्मेलन कक्ष में जिला प्रशासन और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ भांदल मामले पर बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है चाहे वे किसी भी जाति या धर्म से सम्बंध रखते हों।  बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की बारीकी से सभी पहलुओं पर जाचं करने के लिए डीएसपी सलूणी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए पूरी गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के पश्चात जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश विशेषकर चंबा ज़िला शांति और भाईचारे की मिशाल पेश करता हैं।

उन्होंने समाज मे शांति व भाईचारे की उच्च परम्पराओं को बनाये रखने के लिए सभी वर्गों से आपसी सहयोग और सौहार्द की अपील की ।बैठक में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक के उपरांत सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।     बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम अरुण शर्मा, बजरंग दल,राजपूत सभा व गुज्जर समाज के सदस्यों सहित विभिन्न बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

Exit mobile version