April 27, 2025

खेत-खलिहानों में जाकर किसानों-बागवानों की समस्यास्यों का समाधान करें अधिकारी— जगत सिंह नेगी

0

भरमौर / 14 जून / न्यू सुपर भारत

राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं  कि वे किसानों-बागवानों के खेत-खलियान में जाकर उन्हें पेश आ रही समस्याओं का समाधान करें ताकि  किसानों-बागवानों आर्थिकी को और सशक्त बनाया जा सके । 

जगत सिंह नेगी  (मंगलवार को) देर  साँय भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित  कार्यक्रम में बोल रहे थे । 

विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ जनसाधारण तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए  जगत सिंह नेगी ने  एकीकृत जन जातीय विकास परियोजना भरमौर से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को पंचायत स्तर पर  विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश  दिए । 

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि किसानों-बागवानों को उपज का सही मूल्य मिले  इसको लेकर प्रदेश सरकार विशेष निगरानी रख रही है । 

 जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी के तहत उन्नत किस्म के सेव एवं अन्य प्रजातियों के फलदार  पौधों की  समुचित उपलब्धता  को लेकर बागवानी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को  पंचायत स्तर पर मांग सूची तैयार  कर निदेशालय को भेजने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि क्षेत्र की जलवायु के  अनुकूल उन्नत  प्रजाति के विभिन्न फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अनुदानित दरों पर एंटी हेलनेट और सोलर फेंसिंग लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने लोगों से सरकार की इन योजनाओं से लाभ लेने का आग्रह भी किया।

उन्होंने ने इस दौरान लोगों की समस्याओं  को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा  किया । शेष  समस्याओं को  शीघ्र समाधान के लिए उन्होंने  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी द्वारा बागवानी मंत्री को विभिन्न मांगों  को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने रखे गए मांग पत्र को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन भी दिया । 

इस अवसर पर  पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी वरिष्ठ प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित  भरमौरी,  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  नरेंद्र चौहान,   एसडीएम कुलबीर सिंह राणा, उप निदेशक उद्यान डॉ. राजीव चंद्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राजीव कुमार शर्मा  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *