Site icon NewSuperBharat

गांव वनियाग में बंद पडी स्ट्रीट लाइटों का किया समाधानः विधायक नीरज नैय्यर

चंबा / 8 जून / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने गांव वनियाग में पिछले 6 माह से बंद पडी स्ट्रीट लाइटों को स्थानीय लोगों की मांग  पर कडा संज्ञान लेते हुए त्वरित समाधान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल गांव वनियाग में 15 से 20 घर है जहां पर विद्युत बोर्ड ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार कुछ स्ट्रीट लाइटें स्थापित की थी जिसका बिल सबंधित पंचायत द्वारा समय पर  जमा न करवाने के कारण लाइटों को बंद कर दिया गया था।

उन्होंने ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें बंद होने से गांव वनियाग के लोंगो को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा था इसलिए उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारीयों और सबंधित पंचायत के सचिव को निर्देशित कर बिजली की समस्या के समाधान करवाया जिसके लिए लोंगो ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

नीरज नैय्यर ने कहा विधानसभा क्षेत्र चंबा में आमजनमानस की हर समस्याओ का समाधान करना उनकी  प्राथमिकताओं में शामिल है।

Exit mobile version