*6 अगस्त को दोपहर 3 बजे करेंगे बैठक **महाप्रबंधक उद्योग के अलावा अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक) भी रहेंगे मौजूद
चंबा / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा के लिए उपायुक्त विवेक भाटिया 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत वर्ष 2019 और 2020 के दौरान स्वीकृत मामलों के अलावा लंबित मामलों का ब्यौरा भी भी लेंगे ताकि यह पता चल सके कि यह मामले किस स्तर पर लंबित हैं और इनके लंबित रहने के कारण क्या हैं।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अलावा अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक) भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना स्वरोजगार और स्वावलंबन के लक्ष्य पर आधारित है। उद्योग विभाग और जिला में संचालित बैंक इस योजना के अपेक्षित लाभ को समूचे जिले में पहुंचाने को लेकर प्रभावी कार्य योजना के तहत कदम उठाएं ताकि अधिकाधिक लोग विशेषकर युवा वर्ग मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के साथ जुड़कर स्वावलंबी बन सके और जिले का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हो।