April 28, 2025

सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मेलों की अहम भूमिका : कुलदीप सिंह पठानिया

0

चंबा / 06 जून / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के गरनोटा में आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध  संस्कृति के परिचायक हैं, मेलों के आयोजनों से आपसी भाई चारा बढ़ता है, और एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है वहीं पर मनोरंजन भी होता है।

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति के जीवन में बहुत भाग दौड़ रहती है। मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं । उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए।

पठानिया ने कहा कि प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है जो समाज में समरस्ता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं साथ ही हमारी समृद्व संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

छिंज मेला कमेटी के प्रधान पवन तथा अन्य कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने मेला कमेटी को 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मेला कमेटी के प्रधान पवन शर्मा ने छिंज मेला में आने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया व आभार जताया ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णचंद चेला, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, एसएचओ रमन चौधरी, छिंज मेला कमेटी के महासचिव रमन महाजन, कोषाध्यक्ष अमर नाथ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *