Site icon NewSuperBharat

मेगा मॉक एक्सरसाइज को लेकर बैठक आयोजित

चंबा / 6 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत ज़िला में पांच विभिन्न स्थानों पर भारी बाढ़ और भूस्खलन के आधार पर 8 जून को मेगा मॉक एक्सरसाइज को लेकर आज उपायुक्त कार्यलय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। मॉक एक्सरसाइज के दौरान किये जाने वाले आवश्यक प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किये। 

उन्होंने एसडीएम चंबा को स्टैजिंग एरिया में आवश्यक मशीनरी और सहायक उपकरणों सहित चिकित्सा पोस्ट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिचित् करने को कहा। उपायुक्त ने सचिव रेडक्रॉस से उपलब्ध करवाई जाने वाली राहत सामग्री की सूची को स्टैजिंग मैनेजर से साझा करने के निर्देश दिए । बैठक में स्टैजिंग एरिया सहित सभी पांचों आपदा प्रभावित स्थानों पर किए जाने वाले सभी आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश  भी जारी किए ।

 इससे पहले उपायुक्त ने राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मेगा मॉक एक्सरसाइज को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज की । उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला स्तर पर तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी का ब्यौरा भी रखा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडधिकारी अमित मैहरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कपिल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पंकज गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कौशल व तहसीलदार संदीप कुमार सहित वायू सेना, अर्द्ध सैनिक और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version