Site icon NewSuperBharat

पंचायती राज संस्थाओं को बनाया जा रहा है स्वावलम्बी : कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा / 6 जून / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त तथा सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं। राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्पयूट्रीकरण कर इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है।विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंद्रोग में 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास करने के उपरान्त बोल रहे थे l

पठानिया ने कहा कि पंचायतें प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रदेश सरकार पंचायती राज व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को कई प्रकार की शक्तियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहाँ पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेवारी रहती है वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है और लोगों तक सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों का लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पंचायतें अपने क्षेत्र में न्यायालय की भूमिका में होती हैं जहाँ पंच परमेश्वर गांव के विवादों का पूर्ण दक्षता से निपटारा करते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भटियात विस क्षेत्र विकास की दृष्टि से मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने लोगों के विश्वास को आधार बनाकर प्रदेश में संवेदनशीलता से विकास को आगे बढ़ाया है।इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान श्रेष्ठा देवी तथा एसटी सेल के सचिव सुरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया l

इस अवसर पर निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चम्ब्याल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णचंद चेला, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरिन्दर चाड़क, तहसीलदार सुमन धीमान, एसएचओ रमन चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, एसडीओ पवन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version