चंबा / 5 जून / न्यू सुपर भारत
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परअतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की की अध्यक्षता में एक्शन एड संस्था के तत्वावधान में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने को लेकर आज बचत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अमित मैहरा ने इस दौरान एक्शन एड संस्था द्वारा प्रकाशित पुस्तक पशुपालकों के लिए जलवायु न्याय नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
संस्था ने हिमाचल प्रदेश के 6 ज़िलों चंबा, सिरमौर, शिमला ,कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में पशुपालकों के समक्ष जलवायु परिवर्तन से हो रहे दुष्प्रभावों को लेकर विस्तृत शोध किया है । इसमें चंबा ज़िले के तीसा, सलूणी, मैहला और चंबा विकासखंड शामिल किए गए हैं।
एक्शन एड संस्था के कार्यों की सराहना करते
हुए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों में जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिपेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन से बढ़ते दुष्प्रभाव भावी पीढ़ी के लिए विकराल संकट का कारण बन सकता है।
इस दौरान पर्यावरणविद डॉ. कुलभूषण उपमन्यु, कामरेड रतन चंद , सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप वर्मा, विमला, अधिवक्ता लतीफ मोहम्मद , गुज्जर कल्याण सभा चंबा के अध्यक्ष हसन दीन भाटिया ने भी अपने विचार रखे ।
इससे पहले एक्शन एड संस्था के निदेशक उत्तरी क्षेत्र तनवीर काजी ने संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य और जलवायु परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया ।
इस अवसर पर काफी संख्या में किसान, पशुपालक और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।