पुस्तकें हमारी सांस्कृतिक धरोहरें, इन्हें सहेजन की जरुरत: नीरज नैय्यर
चंबा / 2 जून / न्यू सुपर भारत
जिला के ऐतिहासिक चंबा चौगान में स्थित कला केन्द्र में पुस्तक कुटीर हटनाला के सौजन्य से 2 से 9 जून तक एक सप्ताह के लिए पुस्तक प्रर्दशनी लगाई गई। विधायक नीरज नैय्यर ने लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।नैय्यर ने कहा कि पुस्तकें पढ़ाना एक बहुत अच्छी आदत है जिससे आदमी अपने अंदर ज्ञान का भंडारण कर सकता है। उन्होंने कहा पुस्तकें हमारी सांस्कृतिक धरोहरें है और हम सभी को इन्हें सहेज कर रखना चाहिए।
ज्ञान बढ़ाने की वास्तविक क्षमता आज भी इन्हीं पुस्तकों में है। उन्होंने कहा कि समय के साथ युवा पुस्तक पढ़ने की आदत को न छोड़कर इसेअपनाएं । विधायक ने जिला के समस्त लोगों से आह्वान किया है कि ऐतिहासिक चौगान में लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठाएं और प्रदर्शनी में लगाई गई भिन्न-भिन्न पुस्तकों को पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन करें।इस अवसर पर डिप्टी डीईओ उमाकांत सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।