मिशन लाइफ के तहत लूणा बस स्टॉप व मैहला में कार्यक्रम आयोजित
चंबा / 30 मई / न्यू सुपर भारत
जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने को लेकर लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए आज लूणा बस स्टॉप और मैहला में कार्यक्रम आयोजित किए गए।उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को अपने आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखने का संदेश दिया ।
उन्होंने लोगों को बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को सामूहिक भागीदारी निभानी होगी।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों, घर में रखी गई पानी की टंकियों को समय समय पर साफ करने और प्लास्टिक कूड़े को एक जगह एकत्रित कर उचित स्थान पर पहुंचाने का भी आग्रह किया।