Site icon NewSuperBharat

मिशन लाइफ के तहत भंजराडु बाजार तथा नकरोड़ में नुक्कड़ नाटक आयोजित

चंबा / 27 मई / न्यू सुपर भारत

भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला चंबा द्वारा मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के तहत भंजराडु बाजार तथा नकरोड़ में नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करने तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखने के लिए आम जनता से निवेदन किया ताकि पर्यावरण और प्राणी सुरक्षित रह सकें, क्योंकि दोनों एक-दूसरे पर आश्रित हैं।

अधिक जनसंख्या, जल साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं। जिसके प्रति हमें अपने आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखना अति आवश्यक है।

Exit mobile version