December 22, 2024

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम जारी

0

चंबा / 27 मई / न्यू सुपर भारत

विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 29 मई को जनजातीय भवन सिहुंता में जिला स्तरीय प्राइमरी टीचर फेडरेशन की बैठक के मुख्य अतिथि होंगे। 3 जून को विधानसभा अध्यक्ष सुबह 12:30 बजे चंबा में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर 3:00 बचत भवन चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव 2023 समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने बताया कि 4 जुन को सुबह 10:00 बजे दरबार हॉल चंबा में हिमालयन गोट टैलेंट हिमाचल टीवी रियलिटी शो में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि दोपहर 12: 30 बजे त्रीमथ में जल शक्ति उपमंडल चुवाड़ी की आधारशिला रखेंगे। 5 जुन सुबह 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि 6 जून को सुबह 11:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डडरियारा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि शाम 4:00 बजे गरनोटा छिंज मेला के मुख्य अतिथि होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष 7 जून को मन्हुता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मन्हुता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि 8 जून को मौरथू में निजी समारोह में शामिल होंगे।विधानसभा अध्यक्ष 9 जून को शिमला के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *