April 26, 2025

इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0

चंबा / 20 मई / न्यू सुपर भारत

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय चंबा में स्थापित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।जागरूकता गतिविधियों में विद्यार्थियों को सांप सीढ़ी व लूडो इत्यादि के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चंबा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत युवाओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा से कार्य करने और अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर गांव के लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने और मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार तैयार मतदाता फोटो पहचान पत्र एक विश्वसनीय दस्तावेज के रूप में मान्यता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मतदाता फोटो पहचान पत्र से केवल मतदान करने का अधिकार ही प्राप्त नहीं होता बल्कि यह किसी भी नागरिक की पहचान, सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक विधिमान्य दस्तावेज के रूप में भी स्वीकार किया जाता है।

उन्होंने लोकतंत्र में युवाओं के महत्व पर बल देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवा शक्ति कर्णधार है लोकतंत्र में बहुमत को ही आधार माना जाता है। इसीलिए 18 से 25 वर्ष आयु के पात्र मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए देरी नहीं करनी चाहिए।
एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है । जिसके तहत कोइ भी नागरिक, सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस. डी. एम) के कार्यालय में जाकर प्रारूप-6 भरकर, पासपोर्ट आकार की दो फोटो, जन्म प्रमाण पत्र व आवास प्रमाण पत्र सहित आवेदन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पात्र व्यक्ति आनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकता है, बशर्ते की वह 18 वर्ष से कम न हो ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ . विद्यासागर शर्मा, सहायक प्रोफैसर अविनाश पाल, तहसीलदार (निर्वाचन) चम्बा प्रताप सिंह ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो चम्बा सुनील शर्मा ने भी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान को जन जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ताकि पात्र लोग अपना मतदाता पहचान पत्र बना कर लोकतंत्र को मजबूत बना सकें।इस दौरान राजकीय महाविद्यालय चंबा का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *