January 24, 2025

31 मई तक भेज सकते है प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर सफलता की कहानियां

0

चंबा / 17 मई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य अनुसंधान भोपाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के समारोह के प्रथम भाग के रूप में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में “प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर सफलता की कहानियों” को 31 मई तक भेजा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 18 से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र है ।

मैहरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त पंचायत व एनजीओ भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर अपनी सफलता की कहानी साझा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 5 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 3 हजार जबकि तृतीय विजेता को 2 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए https://shorturl.at/hmRSV पर आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी वेबसाइट nireh.icmr.org.in उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *