पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक भागीदारी अहम- पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव
चंबा / 17 मई / न्यू सुपर भारत
पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने को लेकर जारी मिशन लाइफ के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन चंबा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पेयजल टंकियों की सफाई से संबंधित कार्यों को अंजाम दिया गया । पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत जिला में 15 मई से 5 जून तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । मिशन लाइफ के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक भागीदारी पर बल देते हुए बताया कि हम सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई और पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने विभाग और समस्त जनता से भी आह्वान किया है कि इस मिशन के तहत आयोजित गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभा सके। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता में भाग लिया।