चंबा / 8 मई / न्यू सुपर भारत
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 10 मई से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री 10 मई को प्रातः 10:30 बजे डलहौजी में अमृत मिशन चरण द्वितीय के तहत पेयजल योजना का शिलान्यास करने के साथ डलहौजी कस्बे के लिए स्थापित लगातार जल गुणवत्ता जांच प्रणाली (रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम) का लोकार्पण भी करेंगे।
इसके उपरांत वे परिधि गृह डलहौजी में पत्रकार वार्ता करेंगे । दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री सलूणी रवाना होंगे । सलूणी में पेयजल योजना का लोकार्पण करने के पश्चात बाद दोपहर 2.30 बजे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे ।उपमुख्यमंत्री 11 मई को प्रातः 8 बजे सलूणी से ऊना के लिए रवाना होंगे।