Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विकासखंड तीसा में कार्यों का किया निरीक्षण

चंबा / 7 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने  विकासखंड  तीसा का दौरा कर  ग्रामीण विकास योजनाओं के अंतर्गत  जारी कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में  ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता भी की ।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा विशेष रूप से मौजूद रहे ।ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्व देवगन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत  ग्राम पंचायतों को खुला शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों  को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए । 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारी को इससे संबंधित कार्यों में विशेष प्राथमिकता रखने को कहा । उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  स्वयं सहायता समूह को  हर संभव सहायता उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाए ।  अपूर्व देवगन ने  कहा कि  चूंकि ग्रामीण विकास से संबंधित सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास  कार्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है ।  ऐसे में   खंड विकास  कार्यालय से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यों में  गुणवत्ता का विशेष ध्यान  रखते हुए इन्हें  समयबद्ध तौर  पर पूरा करना सुनिश्चित बनाएं ।  उन्होंने खंड विकास अधिकारी को नियमित अंतराल के भीतर कार्यालय स्तर  समीक्षा बैठक करने के निर्देश भी जारी किए ।

 उपायुक्त ने वार्ड स्तर पर   स्वच्छता गतिविधियों को शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए  पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से   विशेष प्राथमिकता रखने को कहा ।इसके पश्चात उपायुक्त ने ग्राम पंचायत बैरागढ़,  सत्यास, देवीकोठी का दौरा किया । उन्होंने पंचायत स्तर पर जारी विभिन्न विकास कार्यों  का निरीक्षण किया  और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए । अपूर्व देवगन ने  ग्राम पंचायत  देवीकोठी में  चलाए गए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी  एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Exit mobile version