December 23, 2024

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर बैठक आयोजित

0

चम्बा / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत

एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आज उपमंडल चंबा और मैहला की बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स व खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में एसडीएम चंबा ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को घटते लिंग अनुपात, किशोरियों की शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो बेटियां स्कूल छोड़ चुकी है उनकी पहचान कर उन्हें स्कूल में पुनः दाखिला लेने को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी है अनमोल योजना, किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं का बेहतर प्रचार- प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने  कहा कि बेटियों को आत्मरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिए सभी की सामूहिक सहभागिता जरूरी है , इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें।

अरुण शर्मा ने अनुश्रवण समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है उनके लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन किया जाए ताकि भवन का निर्माण किया जा सके।बैठक में सीडीपीओ चंबा शशी ठाकुर, सीडीपीओ मैहला अनुराधा, चिकित्सा अधिकारी चनेड़ डॉ करण हितेषी, चिकित्सा अधिकारी चूडी पदमा अग्रवाल, शिक्षा विभाग के बीईईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *