चंबा / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चंबा के तत्वावधान में प्रचार- प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत नकरोड़ और भंजराडू में कलाकारों द्वारा निगम की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निगम द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे सिलाई कढ़ाई, रूप सज्जा व वस्त्र सज्जा के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लोगों को दी ।
कलाकारों ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय अवधि 3 माह है। निगम द्वारा फूड एंड बेवरेज में भी नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ पुरुष वर्ग के लिए भी विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सर्विस टेक्निशियन इत्यादि के प्रशिक्षण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने और स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया।