18 मार्च को आवंटित की जाएंगी आबकारी यूनिटें – कंवर शाह देव कटोच
चंबा / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
उप-आयुक्त राज्य कर व आबकारी कंवर शाह देव कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला की 11 आबकारी यूनिटों के आवंटन की प्रक्रिया 18 मार्च को पूरी की जाएगी जिसके लिए 16 से 17 मार्च तक निविदाएं उप- आयुक्त राज्य कर व आबकारी के कार्यालय में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक प्राप्त की जाएंगी ।उन्होंने बताया कि 18 मार्च को 10:30 बजे बचत भवन चंबा में निविदाएं उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष खोली जाएंगी।
आबकारी यूनिट में भरमौर, सुलतानपुर, चंबा , कियाणी, लूणा, डलहौजी, बनीखेत,चुवाड़ी, सिहूंता,तीसा व सलूणी शामिल है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उप- आयुक्त राज्य कर व आबकारी विभाग चंबा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।