अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
चंबा / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन और सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा आयोजित किए जा रहे आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने आज शुभारंभ किया।अमित मैहरा ने क्लासिक ईरा सुल्तानपुर में फूड और बेवरेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि संकल्प योजना के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में पहले से प्राप्त प्रशिक्षण को मान्यता देने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर 295 निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे 30 अभ्यार्थियों का परामर्श भी किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि उन्हें अपने कौशल को निखारने और उसमें अपना भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चंबा का भी विशेष योगदान है।इस अवसर पर जिला समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चंबा विकास, यंग प्रोफेशनल तनु सहित अभ्यर्थी मौजूद रहे।