Site icon NewSuperBharat

मतदान प्रक्रिया को सुचारू तरीके से पूर्ण करने के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित 15 जनवरी को होगा तीसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम

चंबा / 07 जनवरी / राजन चब्बा

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आज राजकीय महाविद्यालय चंबा के सभागार में विकासखंड चंबा के तहत मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए दूसरे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर और डॉ  हिमानी ठाकुर और सहायक  पंचायत निरीक्षक अश्वनी कटोच विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रशिक्षण के दौरान  खंड विकास अधिकारी चंबा ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें 445 मतदान अधिकारियों ने हिस्सा लिया।खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि  तीसरा और अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा और उसके बाद मतदान कर्मियों की मूवमेंट भी कर दी जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि ये पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी राजकीय महाविद्यालय चंबा के सुल्तानपुर परिसर के सभागार में ही आयोजित होंगे।

Exit mobile version