November 22, 2024

फर्स्ट एड, खोज एवं बचाव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ले रहे हिस्सा

0

चंबा / 02 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आज से फर्स्ट एड, खोज एवं बचाव कार्यों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन में शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को ना केवल फर्स्ट एड बल्कि खोज एवं राहत के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपडेट किया जाएगा। वहीं उनके लिए प्रशिक्षण और क्षमता विकास के महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पहले दिन प्रशिक्षण के 3 सेशन रहे जबकि 3 और 4 नवंबर को 2-2 सेशन रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *