Site icon NewSuperBharat

रजेरा- संगेड संपर्क सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 25 लाख की राशि होगी व्यय -पवन नैयर

चंबा विधानसभा क्षेत्र में  जल्द शुरू होंगी करोड़ों रुपयों की लागत वाली विकास परियोजनाएं  

टिकरा,थलोल, ककला, कुफाडू,संगेड और बडूणा के बाशिंदों को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा 

चंबा / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सदर विधायक पवन नैयर ने कहा  की चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 100 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं  के निर्माण कार्यों को  जल्द शुरू किया जाएगा  । पवन  नैयर आज रजेरा- संगेड संपर्क सड़क के  शिलान्यास  अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने यह भी  कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द चंबा प्रवास पर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत इन विकास योजनाओं का विधिवत शुभारंभ करेंगे ।

पवन नैयर ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आरंभ की गई विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 9 करोड़ रुपयों  की लागत से प्रस्तावित रजेरा- भानीयां पुल के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित किया जा चुका है और जल्द निर्माण कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि तीन करोड़ 15 लाख रुपयों की राशि से निर्मित की जा रही रजेरा-भानीया संपर्क सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है । 

उन्होंने यह भी बताया कि रजेरा- गुड्डा संपर्क सड़क मार्ग  पर दो  करोड़ 80 लाख रुपयों की राशि व्यय करके सड़क को पक्का किया जा रहा है । इसके अलावा लूड्डू -घरमाणी – कर्डपेई सम्पर्क सड़क का  निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस संपर्क सड़क के निर्माण   पर दो  करोड़ 55 लाख  रुपए व्यय  किए जा रहे हैं ।

इससे पहले विधायक ने रजेरा- संगेड संपर्क  सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया । उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत प्रस्तावित रजेरा- संगेड संपर्क  सड़क मार्ग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 25 लाख  रुपयों   की राशि के बजट  को स्वीकृति प्रदान की गई  है ।

पवन नैयर ने कहा कि  सड़क के निर्मित होने से इस क्षेत्र के लोगों की चिर लंबित मांग पूरी होगी । क्षेत्र के गांव टिकरा,थलोल, कक्ला, कुफाडू,संगेड और बडूणा के बाशिंदों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण के लिए विभाग को तय सीमा के भीतर कार्य संपूर्ण करने को कहा गया है ।

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल के समीप दुर्घटनावश हुई आगजनी के कारण किसानों के संभावित नुकसान के आकलन के निर्देश देते हुए पवन नैयर ने प्रभावितों की हर संभव मदद का भी भरोसा दिया ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री संजीव सुरी, उपाध्यक्ष हर्ष सहगल, प्रकाश कुमार , स्थानीय पंचायत प्रधान किशनचंद, उप प्रधान टेकचंद, खंड विकास अधिकारी मैहला रजनीश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत राज सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण अमित कुमार शर्मा सहित महिला मंडल ,युवक मंडल , पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Exit mobile version