Site icon NewSuperBharat

भलेई क्षेत्र में बनाया जाएगा जल शक्ति विभाग का निरीक्षण कुटीर- जल शक्ति मंत्री

चंबा / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत


जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भलेई मंदिर माता कंपलेक्स में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भलेई क्षेत्र में भी उपयुक्त स्थल पर जल शक्ति विभाग का निरीक्षण कुटीर भवन बनाया जाएगा । जिसके लिए विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करें।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क , शिक्षा,  स्वास्थ्य ,पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नारी नमन योजना के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट प्रदान की गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ किए हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट तक बिजली भी फ्री की गई हैं।


उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को खाना पकाने के लिए धुंआरहित रहित ईंधन प्रदान करने, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित जा रहे हैं। इस योजना के तहत  गत 4 सालों में 3.23 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। जिसमें लगभग 119.90 करोड रुपए व्यय किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए कार्यान्वित की गई है ।जल शक्ति मंत्री ने इस दौरान 17 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए।


कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष डी एस ठाकुर ने जल शक्ति महेंद्र सिंह ठाकुर का स्वागत किया और शॉल टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया।
जल शक्ति मंत्री की धर्मपत्नी शीला ठाकुर को भी शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
डी एस ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत गत साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के माध्यम से विकास को सुनिश्चित बनाया गया हैडलहौजी मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर ने जल शक्ति मंत्री का अभिनंदन किया और कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया ।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मशाला जोन एसके कानोतरा, अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी, अधिशासी अभियंता देशराज एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता डीएसपी मयंक चौधरी व पार्टी पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोग भी मौजूद रहे

Exit mobile version