चंबा / 9 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1 जून 2022 को अर्हता तिथि के आधार पर जिला चम्बा की पंचायती राज संस्थाओं की समस्त ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप जनसाधारण के दावे व आक्षेप के लिए दिनांक 3 जून को प्रकाशित किया गया था ।
उन्होंने बताया कि प्राप्त दावे और आक्षेपों का निपटारा किए जाने उपरान्त निर्वाचन नामावली के अन्तिम प्रकाशन की सूचना पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 21 (1) के अन्तर्गत प्रारूप 15 पर 8 जुलाई को प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत )के कार्यालय ,ग्राम पंचायतों ,पंचायत समितियों व जिला परिषद् चम्बा के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी।