Site icon NewSuperBharat

वित्तीय समावेश और कौशल विकास के लिए व्यय हो गई राशि : उपायुक्त डीसी राणा

चंबा / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत निर्धारित मानक बिंदुओं के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 3 करोड़ रुपए की राशि  उपलब्ध करवाई है । इस राशि को ज़िला में वित्तीय समावेश और कौशल विकास से संबंधित कार्यों के लिए व्यय किया जाएगा ।

डीसी राणा ने  बताया कि इससे पहले भी नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत निर्धारित सूचकांकों में हाई रैंकिंग हासिल करने  पर  ज़िला को 8 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई है ।

उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेश और युवाओं में कौशल विकास को लेकर एक कार्य योजना को तैयार किया गया है ।इसके तहत पर्यटन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में युवाओं के कौशल विकास  के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

Exit mobile version