सुंदरनगर / 02 जनवरी / सचिन शर्मा
नववर्ष के अवसर पर नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने खुद मोर्चा संभालते हुए देर रात तक वाहनों की गहन चेकिंग की गई। डीएसपी गुरबचन सिंह द्वारा शाम के समय शुरू की गई विशेष कार्रवाई देर रात तक चली और एनएच-21 पर मनाली की ओर से आ रही हर गाड़ी की गहन चेकिंग और पूछताछ की गई। वहीं कार्रवाई करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह व पुलिस टीम द्वारा 12 वाहन चालकों के शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए चालान काटे गए। डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-21 पर विभिन्न क्षेत्रों में तेज रफ्तारी और नशे में धुत वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर मनाली जाने व आने वाले पर्यटकों पर विशेष अभियान चलाया गया था। गुरबचन सिंह ने कहा कि इस विशेष अभियान का मकसद प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न देने को लेकर किया गया था। उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के दौरान हर वाहन की चैकिंग की गई और देर रात नशे में धुत लगभग 12 चालकों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष जैसे विशेष अवसर को सभी शहरवासी खुशी से मनाएं और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
गुरबचन सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में भी शराब पीकर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की अवेहलना करने को लेकर पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा।
बाइट:गुरबचन सिंह रणौत डीएसपी सुंदरनगर।