Site icon NewSuperBharat

राजा का तालाब में बिस्थापितों ने किये पहिये जाम ।

फतेहपुर / 28 नवम्बर / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के तहत पड़ते जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते मुख्य चौक राजा का तालाब की  मुख्य सड़क पर पौंग बिस्थापितों ने हक पाने के लिये हल्ला बोलते हुए मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करते हुए कुछ समय के लिये गाड़ियों के पहिये रोक दिए ।

बिस्थापितों की मांग रही कि उन्हें पिछले 48 बर्षों की रिकबरी दी जाए साथ ही आज की दिनांक के हिसाब से चल रही मुरब्बो की कीमत दी जाए ।उसके बाद बिस्थापित किसी भी तरह की मांग नही रखेंगे ।वहीं चक्का जाम दौरान हाथों में तख्तियां लिये बिस्थापितों ने देश की सबसे बड़ी अदालत को भी जगाने का प्रयास किया ।बिस्थापितों का कहना रहा जब देश की सबसे बड़ी अदालत ने उनके हक में फैसला दे रखा है तो उसे क्यों लागू नहीं किया जा रहा है ।

कहा देश की सबसे बड़ी अदालत को भी चाहिए कि अपने दिए हुए फैसले को लागू करबाने के लिये सरकारों पर दबाब बनाया जाय । वहीं बिस्थापितों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया ।वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार फतेहपुर भी मौके पर पहुंचे ब बिस्थापितों की समस्याएं सुनी ।

इसके साथ ही डीसी आर एंड आर अश्बनी सूद ने भी समस्याएं सुनते हुए 15 दिन के भीतर बिस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक उच्चाधिकारियों के साथ करबाने का आश्बासन दिया ।तब जाकर बिस्थापितों ने यातायात बहाल होने दिया ।

 फोटो -चक्का जाम दौरान बिस्थापित

Exit mobile version