फतेहाबाद / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्थानीय पंचायत भवन में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 18 प्रतिभागियों को महिला टेलर प्रशिक्षण समापन के अवसर पर मुख्यअतिथि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक सतबीर सिंह व डीएफएम (एफ आई) सुभाष सैनी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हाथ में हुनर रखने वाली महिलाएं कभी खाली हाथ नहीं बैठी रहती।
उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से स्थानीय पंचायत भवन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जुलाई 2009 से यहां पर बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार के निशुल्क कोर्स कराये जा रहे हैं। संस्थान का उदेश्य ग्रामीण युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार शुरु करवा कर आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के दोरान यहां पर युवक-युवतियों को निशुल्क खाने की सुविधा दी जा रही हैं, वहीं कोर्स के 2 वर्ष उपरांत तक स्वरोजगार शुरु करने के लिये संस्थान से युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन व जरूरत पडऩे पर बैंक द्वारा कार्य के मुताबिक लोन उपलब्ध कराया जाता है।