खाली पड़ी जमीन पर केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर के प्राचार्य ने बनाया किचन गार्डन
विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने खूब सराहा
नंगलभुर 5 दिसंबर (विकास). केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर अपनी शिक्षा पद्धति का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत है। वही इसमें कार्यरत प्राचार्य द्वारा अनूठे कार्यकलापों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में नियंत्रण कार्य कर रहे हैं।ऐसा ही एक कार्य उन्होंने विद्यालय में खाली भूमि जो किसी काम में नहीं आ रही थी वह लगभग 8-10 मरले की उस पर हरा भरा किचन गार्डन तैयार किया। पी एल मीना प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर एक एसी शख्सियत है।जो एक ओर अपने कुशल प्रशासन , अच्छी पढ़ाई करवाने एवं बेहतर अनुशासन के लिये जाने जाते है । वही दूसरी ओर विद्यालय के कार्यों मे इतना व्यस्त होने के बावजूद भी प्राचार्य पी एल मीना विद्यालय की छुट्टी के बाद एवं अवकाश के दिनो मे समय निकालकर विद्यालय मे एक बहुत ही सुन्दर किचन गार्डन तैयार किया उन्होंने बताया कि इसे हरा-भरा होने में लगभग एक डेढ़ महीना का समय लग गया और जिसमे उगाई गई गाजर,मूली,चुकंदर,शलजम,मैथी, टमाटर,मिर्च गौभी, बैगन,धनिया,मटर,आलू सरसों आदि आगन्तुकों का ध्यान अनायास ही खींच लेती है|
आज विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने मीटिंग के बाद प्राचार्य ने विद्यालय के अंदर खाली पड़ी जमीन में बनाये गए किचन गार्डन का दौरा करवाया विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कर्नल परितोष उपाध्याय मेजर अमन महंत आर्मी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आरती पटेल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य स्वतंत्र सिंह,तिलक राज प्रधान कमेटी सदस्य ने केंद्रीय विद्यालय नंगलभुर के प्राचार्य पी एल मीणा के इस कार्य की खूब प्रशंसा की
जब प्राचार्य पी एल मीना से किचन गार्डन तैयार करने के मकसद के बारे में पूछा तो बताया कि आज के बहुत सारे बच्चे बहुत सारी कृषि फ़सलों को प्रत्यक्ष रूप से नहीं जानते है साथ बच्चों को किचन गार्डन की विजीट कराकर उन्हें फसलो के रासायनिक नामों एवं होने वाली रासायनिक परिवर्तनों के बारे मे आसानी से जानकारी दी जा रही है । बच्चे भी बड़ी रूचि से जानकारी हासिल करते है ।दूसरी ओर किचन गार्डन विद्यालय की शोभा बढ़ाने के साथ साथ स्टाफ एव बच्चों की खाद्य आवश्यकता की पूर्ति करता है ।प्राचार्य अपनी इस प्रकार की किन एवं विलक्षण कार्य प्रणाली के कारण बच्चों,अभिभावकों एवं स्टाफ में काफी लोकप्रिय है ।
फोटो 1 विद्यालय के छात्र किचन गार्डन का दौरा करते हुए
फोटो 2 विधालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के द्वारा किचन गार्डन का दौरा करते हुए