February 23, 2025

पंजाब के किसानों के साथ केंद्र कर रहा है सौतेला  व्यवहार: डॉ. बलजीत कौर

0

चंडीगढ़ / 22 अक्टूबर / नीरज बाली

पंजाब के किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा मंडियों में किया जा रहा सौतेला     व्यवहार जगजाहिर हो चुका है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ जैसे केंद्र सरकार हमेशा ही करती आ रही है, इस बार भी वही रुख अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों की एम.एस.पी. की मांग पूरी नहीं की जा रही, बल्कि केंद्र सरकार जानबूझकर  निर्धारित समय पर फसल भी नहीं उठा रही।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की, लेकिन इसके बावजूद केंद्र पंजाब के गोदाम खाली नहीं कर रहा।

मंत्री ने कहा कि सूबे के किसानों और मजदूरों की जो हालत केंद्र सरकार ने की है, वह लोगों के सामने है। उन्होंने कहा कि सूबे के लोग सब कुछ समझते हैं और इसका जवाब भी वे केंद्र सरकार को बहुत जल्दी देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज पंजाब में जो हालात बनाए गए हैं, उनके लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब लोग ही जवाब देंगे क्योंकि उन्हें पूरी तरह समझ आ चुका है कि असली जिम्मेदार कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *