कुल्लू / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संवेदीकरण हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कुल्लू के सभागार, पर्यवेक्षक कार्यालय भुन्तर, भुट्टी, जरी व गड़सा में एक साथ आयोजित इस कार्यशाला में कुल्लू परियोजना की सभी 315 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा पोषण अभियान में किये जा रहे विशेष कार्यों के बारे में जागरूक किया गया व ग्रामीण स्तर पर इनके सफल क्रियान्वयन हेतु विशेष टिप्स भी प्रदान किये गये। पूरे वर्ष भर के दौरान पोषण अभियान में किये गये कार्यों की समीक्षा भी इस दौरान की गई।
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों में समुदाय आधारित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें लाभार्थिओं के व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल दिया जाता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू श्री शिव सिहं वर्मा ने बताया कि निदेशालय महिला एवम् बाल विकास के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमित अंतराल पर इस प्रकार की कार्यशालाओं व प्रशिक्षण का आयोजन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल में इजाफा किया जाता है ताकि फील्ड में सही तरीके से कार्य हो सके।