कैच द रेन के तहत दिलवां में जागरुक किए ग्रामीण
ऊना / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा विकास खंड हरोली के गांव दिलवां में गत दिवस राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों तथा युवा क्लबो ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक डॉ लाल सिंह ने बताया कि जल अनमोल है। इसे बनाया नही जा सकता। ये प्रकृति की धरोहर है जिसे हमारे समाज के लोगों द्वारा ही बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण में हमारे समाज और युवा क्लबों की अहम भूमिका रहेगी। हमारा भविष्य सुरक्षित तभी होगा जब जल को संरक्षित करने के लिए हम वर्तमान से ही प्रयास करेंगे। इस दौरान हरोली खंड स्तरीय योजना अधिकारी सुशील ने लोगों को अपने आस पड़ोस में सूखे तलाबों, टोबों आदि को साफ कर उन्हें जल भंडारण करने योग्य बनाने के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि वर्षा के मौसम में छत से गिर रहे पानी को पाइप के माध्यम से टैंक में संचित कर सकते है
जिसका हम खेती में सिंचाई के लिए प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के बारे में भी जानकारी दी।इस मौकेे पर हरोली विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने कहा कि व्यर्थ न बहा इसे यह जल बड़ा अनमोल है, जीवित रहने के लिए इसका अहम रोल है। इस अवसर पर पंचायत हीरां के पूर्व उप प्रधान जोगा सिंह, रघुवीर सिंह, दिनेश कुमार, सतनाम, विवेक, अरुण, बलराम, गगन, सनम जोशी, हरोली व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय जोशी, एनवाईके से विजय भारद्वाज, नोजवान युवा क्लब लुथड़े के प्रधान भूषण कुमार तथा आदिशक्ति युवा क्लब ललड़ी के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित रहे।