गाली गलोच करने व् गोली चलाने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
पठानकोट 12 सितंम्बर (विकास) ]
\ नंगलभुर के पास गांव सूरजपुर के वरुण कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव सुरजपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के समक्ष पेश होकर बताया कि मैं पिछली शाम को करीब 9:30 बजे अपने घर पहुंचा तो अजीत कुमार पुत्र मघर सिंह गांव सुरजपुर झिकला तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने शराब पी रखी थी और मेरे घर पर आकर गाली गलोच करने लगा। इस ने रिवाल्वर निकाला और एक फायर हवा में किया व दो फायर मेरी तरफ किए। उक्त व्यक्ति हमारे साथ हमेशा झगड़ने की कोशिश करता रहता है। जिसपर थाना डमटाल में अजीत सिंह पुत्र मघर सिंह निवासी सुरजपुर झिकला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है पुलिस ने धारा 307,451,506 भारतीय दण्ड संहिता व 25,27 Arms act. मामला दर्ज कर लिया गया है। व तफ्तीश जारी है