प्रशासन के चौकस इंतजाम, जिला में हुआ शांतिपूर्ण मतदान
फ़तेहाबाद / 19 जून / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 2022 के लिए रविवार को हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिलावासियों का आभार जताते हुए मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। जिला प्रशासन ने मतदान के दिन जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे
जिसके चलते सभी चारों निर्वाचन क्षेत्रों नगर परिषद फ़तेहाबाद और टोहाना, नगरपालिका रतिया व भूना में प्रधान और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए हुए मतदान में किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं भी जिला के अलग-अलग मतदान केंद्रों का दौरा किया ।
जिला में रविवार की सुबह सात बजे सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू ढंग से मतदान आरंभ हुआ जोकि सायं छ: बजे तक जारी रहा। जिला के मतदान केंद्रों पर दिव्यांजनों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे जिसके चलते मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधा में योगदान के लिए रेडक्रास व अन्य स्वयं सेवी संगठनों के वालंटियर्स को बधाई भी दी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि नप फ़तेहाबाद, टोहाना और नपा रतिया व भूना में मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम स्ट्रॉंग रूम में जमा कर दी गयी है। स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतगणना 22 जून को की जाएगी।
निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत: फतेहाबाद के चारों शहरो में 77.3 % प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 1 लाख 52 हज़ार 645 में से 1 लाख 17 हज़ार 949 लोगों ने किया मतदान किया है। रतिया नगरपालिका में 76.3 प्रतिशत, फतेहाबाद नगर परिषद में 74.7 प्रतिशत, टोहाना नगर परिषद में 78.9 प्रतिशत और नगर पालिका भूना में हुआ 82.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।